1st Bihar Published by: Updated Tue, 25 Aug 2020 01:50:37 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज बिहटा-सरमेरा पथ एवं रिंग रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। सीएम के साथ पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव एवं विभाग के आलाधिकारी भी बिहटा पहुंचे। रिंग रोड मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। रिंग रोड का प्रस्ताव 2014 के मास्टर प्लान में लाया गया था जिसकी स्वीकृति लंबी प्रक्रिया के बाद मिली थी।
आपको बता दें कि पटना रिंग रोड के 1 फेज के टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य जुलाई में शुरू हुआ है. पटना रिंग रोड में कन्हौली से रामनगर तक 39 किलोमीटर छह लेन का सड़क का निर्माण होगा और इस पर 823 करोड की लागत आएगी. 24 महीने में इसका निर्माण कर देना है.
पटना रिंग रोड बिहटा के पास कन्हौली से शुरू होकर सदी सोपुर, नौबतपुर, डुमरी होते हुए पटना मसौढ़ी पथ पर लखना के निकट पारकर ेी-78 के राम नगरी तक जाएगी.पटना रिंग रोड के अंतर्गत रामनगर से आगे दीदारगंज में निर्माणाधीन गंगा पुल तक इसे हरित मार्ग से जोड़ने जाने की योजना है. इस योजना की निविदा जल्द ही निष्पादित की जाएगी.