MUZAFFARPUR- खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां DRI की टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। गुप्त सूचना के आधार पर DRI की टीम ने छापेमारी कर एक ट्रक को जब्त करते हुए डेढ़ करोड़ के गांजा के साथ 2 तस्कर को गिरफ्तार किया है। मुजफ्फरपुर के मैठी टोल प्लाजा के पास की गई कार्रवाई में डीआरआई को यह सफलता हासिल हुई है। बताया जाता है कि ट्रक अगरतत्ला से हाजीपुर की ओर जा रहा था तभी मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। बरामद गांजे की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी जा रही है। गिरफ्तार तस्करों में एक लुधियाना तो दूसरा दार्जिलिंग का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल डीआरआई की टीम दोनों से पूछताछ कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।