VAISHALI: एनडीए की सरकार में अपराधी बिहार में बेलगाम हो गये हैं। ऐसा लगता है कि इनमें पुलिस का डर ही खत्म हो गया है तभी तो एक के बाद एक क्राइम की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। इस वक्त की बड़ी खबर वैशाली से आ रही है जहां गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी है।
घटना नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण चौक के पास की है। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद वार्ड नंबर 6 निवासी सुरेश कुमार के रूप में हुई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगालने में जुटी है।
घटना के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है। पुलिस घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक सुरेश कोनहारा रोड होकर बाइक से जा रहा था तभी लक्ष्मण चौक के पास सुरेश के पीछे बैठे व्यक्ति ने ही गोली मार दी और बाइक लेकर फरार हो गया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।