बिहार में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल, शिवहर में अपराधियों ने दूध व्यापारी को मारी गोली

बिहार में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल, शिवहर में अपराधियों ने दूध व्यापारी को मारी गोली

SHIVHAR: शिवहर में अपराध की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. बेखौफ बदमाशों ने देर रात एक दूध व्यापारी को गोली मार दी है.


अपराधियों की गोली से दूध व्यापारी भिखारी राय गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. बेहतर इलाज के लिए उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है. शिवहर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दूध व्यवसायी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये, जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.


वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैली है. पुलिस-प्रशासन के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.