DESK: कोरोना के कहर से शक्तिशाली अमेरिका कराह रहा है. वहां पर इस बीमारी से अब तक 26 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. सिर्फ 24 घंटे में ही 2407 मौत हुई है. जिससे अमेरिका विश्व स्वास्थ्य संगठन पर भड़का हुआ है और फंडिंग को रोक दिया है. इसके बारे में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इस संगठन ने कोरोना बीमारी को गंभीरता के साथ नहीं लिया है. जिसका खामियाजा अमेरिका समेत कई देशों को भुगतना पड़ रहा है.
ट्रंप ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन इस बीमारी को गंभीरता से लेता को विश्व में अब तक इतनी मौत नहीं होती. चीन में बीमारी होने के बाद सिर्फ इसको वुहान तक ही सीमित किया गया. अमेरिका विश्व स्वास्थ्य संगठन को सबसे अधिक फंडिंग करीब 300 करोड़ रुपए करता है, लेकिन इस अब बंद किया जाता है. इस पैसा का उपयोग दूसरे काम में किया जाएगा.
फंड रोकना ठीक नहीं
अमेरिका द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन को फंड रोकने पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ट्रम्प के फैसले को गलत बताया है. कहा कि अमेरिका को फंड रोकने का फिलहाल सही समय नहीं है. मेरा मानना है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए डब्लूएचओ को सपोर्ट देना चाहिए. बता दें कि अमेरिका में कोरोना से अब तक 6 लाख 14 हजार लोग कोरोना संक्रमित है. ऐसे में रोज हजारों लोगों की यहां पर मौत हो रही है. खुद ट्रंप भी कोरोना टेस्ट करा चुके हैं. ट्रंप यह भी आरोप लगाते कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का झुकाव चीन की तरफ है. इसके कारण ही चीन में जब तबाही कोरोना ने मचाई तो संगठन ने मौत की संख्या को छिपाया.