डोनाल्ड ट्रंप के रास्ते पर नीतीश, दौरे पर निकले तो कपड़े की दीवार खड़ी करवा दी

डोनाल्ड ट्रंप के रास्ते पर नीतीश, दौरे पर निकले तो कपड़े की दीवार खड़ी करवा दी

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नक्शे कदम पर है. यह हम नहीं कर रहे हैं बल्कि सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जो इंतजाम किया जा रहा है वह खुद इसकी सच्चाई बता रहा है. लॉकडाउन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बाहर निकलने लगे हैं. 



बुधवार को उन्होंने मधुबनी का दौरा किया था लेकिन मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मधुबनी और दरभंगा में जो इंतजाम दिखा वह चौंका देने वाला था. दरअसल नीतीश जहां कहीं भी गए वहां कपड़े की दीवार खड़ी नजर आई हर रिहायशी इलाके कस्बे के सामने कपड़े की दीवार खड़ी कर दी गई. यद दीवार बिल्कुल वैसी ही थी जैसे नमस्ते ट्रंप में शामिल होने के लिए अहमदाबाद पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले वाले रास्ते पर ईंट की दीवार खड़ी कर दी गई थी.



मधुबनी में किया निरीक्षण

सीएम नीतीश कुमार बुधवार को कमला वियर, जयनगर तटबंध, नरुवार तटबंध का निरीक्षण किया है. इस दौरान उनके साथ में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार भी थे. इस अलावे बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान सीएम ने इंजीनियरों को कई निर्देश भी दिया. जिन-जिन  जगहों पर सीएम नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया. उस सड़क किनारे बस्ती को कपड़े से घेर दिया गया था. लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर ऐसा क्यों किया गया था. 



पटना में भी कपड़े की दीवारें की गई थी खड़ी

पटना में हल्की बारिश के बाद जल जमाव हो गया. जिसके बाद 19 जून को सीएम नीतीश कुमार पटना के कई इलाकों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के जत्थे के साथ निकले. तमाम बड़े संप हाउस और नालों का जायजा लिया. इस दौरान वह योगीपुर संप हाउस, पहाड़ी ड्रेनेज के अलावे बादशाही पइन, बस टर्मिनल, बैरिया, गांधी सेतु इलाके का निरीक्षण किया. लेकिन इस दौरान भी नालों के किनारों सफेद कपड़े की दीवारें खड़ी कर दी गई थी.