GAYA: गया जिले के डोभी एनएच 2 पर सूर्यमंडल के समीप चेक पोस्ट होम गार्ड के जवानों का अवैध वसूली का केंद्र बन गया है. चेक पोस्ट पर तैनात होम गार्ड के जवान जिला परिवहन विभाग के द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया है. अब यह होम गार्ड के जवान और सिविल ड्रेस में रहे कर्मी नजराना वसूलने में लगे है. बिना नजराना दिए इस चेक पोस्ट से एक भी ट्रक को जाने नही दिया जाता है.
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे साफ दिख रहा है कि झारखंड की ओर से आने वाले सभी ओवरलोडेड ट्रकों से रुपये की वसूली वहां पर तैनात होम गार्ड के जवान और सिविल ड्रेस में कर्मी कर रहे है. जिसमें ट्रक चालकों से पैसा वसूलते साफ दिख रहा है.
बताया जा रहा है कि इस चेक पोस्ट पर 6 पहिया वाहन से 1 हजार,10 पहिया वाहन से 2 हजार और अधिक पहिया वाले वाहनों से 5 से 10 हजार रुपये वसूली की रेट तय है. जिसे रात में खुलेआम वसूलते नजर आ रहे है.
वही, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद परिवहन विभाग में हड़कंप मचा है. इस पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने जनार्दन कुमार ने बताया है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही की घटना कब की है और वीडियो में दिख रहे जवान और कर्मी की पहचान की जा रही है. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. वही होम गार्ड के समादेष्टा को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है.