SITAMARHI : कन्हौली थानाक्षेत्र के मड़पा निवासी युवक तथा उसके साथी को झारखण्ड के गुमला जिला में लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया है. दोनों का शव मतला पहाड़ के ऊपर मिला है. पहले शव की पहचान सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड अंतर्गत कन्हौली थानाक्षेत्र के मड़पा पंचायत के मड़पा गांव निवासी रामप्रीत साह के 29 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार तथा इसके एक साथी मोतिहारी निवासी गजेंद्र साह के 25 वर्षीय पुत्र रंजीत साह के रूप में की गई है.
मृतक रंजीत अपने मित्र मोतिहारी निवासी के साथ झारखण्ड के गुमला जिला में करीब चार वर्षों से बाइक पर कपड़ा साड़ी रख कर फेरी कर बेचा करता था. झारखण्ड पुलिस के अनुसार, कुसुमटोली में दोनों फेरी वालों का साड़ी की कीमत को लेकर कुछ स्थानीय युवकों से विवाद हुआ था, जिसके बाद चार युवकों द्वारा उन्हें जबरदस्ती कहीं ले जाते भी लोगों ने देखा था. इसके बाद उनका शव मतला पहाड़ के ऊपर मिला है.
बताया जा रहा है कि पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. मृतकों के चाचा अशोक साह ने कहा कि वो शिकायत लेकर कन्हौली थाना भी गए थे, लेकिन वहां अबतक उनकी शिकायत नहीं सुनी गई.