दो पक्षों के बीच अस्पताल में मारपीट, 6 घायल

1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Sun, 26 Jun 2022 07:47:02 AM IST

दो पक्षों के बीच अस्पताल में मारपीट, 6 घायल

- फ़ोटो

BAGHA: ताज़ा खबर बगहा से आ रही है, जहां मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये हैं। दरअसल, पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मामला सेमरा थाना क्षेत्र सेमरा बजार का है। बड़ी मशक्कत से स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से झगड़े को सुलझा गया। सभी घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया है। 


जब दोनों पक्ष इलाज कराने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, तो अस्पताल परिसर में मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान अस्पताल में मौजूद डॉक्टर विजय कुमार ने इसकी सूचना स्थानीय नगर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामला शांत कराया गया। सभी घायल का इलाज किया गया। 


इस घटना में रजनीश कुमार को आंख पर गंभीर चोट आई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया है। बाकी सभी घायलों का इलाज भी जारी है और सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। सेमरा थाना पुलिस और नगर थाना पुलिस दोनों मामले की जांच में जुट गई है।