ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: अगर आपको भी नहीं मिल रहा पोलिंग बूथ, तो ऐसे करें पता; जानिए पूरी प्रक्रिया Bihar Election : पहले चरण का प्रचार खत्म, NDA-INDIA गठबंधन ने झोंकी ताकत; 'छठ-हैलोवीन, मोकामा मर्डर और जंगलराज...', का मुद्दा रहा हावी Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले पड़ोसी राज्यों से वोटिंग के लिए मुफ्त ट्रेनें, वोटरों के लिए मिल रही है यह खास सुविधा Anant Singh Arrest : अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद धानुक वोटरों की नाराजगी थमेगी? मोकामा-बाढ़ समेत कई सीटों पर दिख सकता असर; जानिए क्या है NDA का प्लान Bihar Weather: बिहार में इस दिन से पड़ेगी भीषण ठंड, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar Election 2025: चुनाव से पहले गोपालगंज में JDU-कांग्रेस समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, चाकूबाजी में एक युवक घायल बिहार चुनाव: पहले चरण का प्रचार थमा, नीतीश–मोदी बनाम तेजस्वी–राहुल की जंग अब दूसरे चरण में तेज, जानिए फर्स्ट फेज में किस नेता ने की कितनी सभाएं और क्या रहा मुद्दा Bihar News: बिहार में JDU नेता के भाई, पत्नी और बेटी की मौत; मचा कोहराम Asia University Rankings: भारत के ये संस्थान एशिया के टॉप-100 विश्वविद्यालयों में शामिल, शीर्ष पर यह यूनिवर्सिटी काबिज Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन इन चीजों पर रहेगी छूट, आप भी ले सकते हैं लाभ; जानिए क्या है तरीका

Munger Cyber crime: अनजान कॉल या मैसेज पर ना करें भरोसा: आंगनबाड़ी प्रोत्साहन राशि के नाम पर 32600 रुपये की ठगी, PhonePe से मंगवा लिया सारा पैसा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 17 Dec 2024 04:09:22 PM IST

Munger Cyber crime: अनजान कॉल या मैसेज पर ना करें भरोसा: आंगनबाड़ी प्रोत्साहन राशि के नाम पर 32600 रुपये की ठगी, PhonePe से मंगवा लिया सारा पैसा

- फ़ोटो

MUNGER: मुंगेर में चंदन ठाकुर से साइबर अपराधियों ने आंगनबाड़ी प्रोत्साहन राशि के नाम पर 32,600 रुपये की ठगी कर ली। इस तरह की घटनाएं आजकल बढ़ती जा रही हैं। साइबर क्रिमिनल लोगों ठगने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इसलिए किसी तरह के अनजान कॉल या मैसेज आए तो आप सावधान हो जाएं। क्योंकि कहा भी गया है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी... 


दरअसल साइबर अपराधियों ने जिले के हवेली खड़गपुर थाना अंतर्गत अग्रहण निवासी मजदूर चंदन ठाकुर के एक्सिस बैंक के अकाउंट से आंगनबाड़ी का प्रोत्साहन राशि भेजने के नाम पर 32600 की ऑनलाइन ठगी कर ली। पीड़ित चंदन ठाकुर ने इस संबंध में साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करने के बाद साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया। जिसमें बताया कि 16 दिसंबर को उसके मोबाइल पर फोन आया था। यह कहा गया था कि आंगनबाड़ी में उसकी पुत्री रिमझिम कुमारी का प्रोत्साहन राशि आया हुआ है। 


लेकिन आंगनबाड़ी में दिए गए उनकी पत्नी साक्षी कुमारी का बैंक अकाउंट क्लोज बताने के कारण राशि उनके अकाउंट में नहीं जा पा रही है, साइबर ठग ने व्हाट्सएप कॉल कर फोन पे की सारी प्रक्रिया बतायी और जैसे-जैसे उधर से बताया गया वैसे-वैसे चंदन ठाकुर करता चला गया। इस बीच दो बार में 32600 रुपया उसके एक्सिस बैंक अकाउंट से निकासी कर ली गयी। जब पता चला कि उसके साथ ठगी की गयी है तब जमीन तले उसके पैर खिसक गई। जिसके बाद आनन-फानन में पीड़ित साइबर थाना पहुंचा और केस दर्ज कराया है। वही साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी इसकी सूचना दी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


इस घटना से क्या सीखने को मिलती है?

अपरिचित कॉल्स पर विश्वास न करें। किसी भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल पर, खासकर जब वे आपको किसी तरह के पैसे या इनाम का लालच दें, तो बिल्कुल भी विश्वास न करें। अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। कभी भी किसी को अपना बैंक अकाउंट नंबर, ओटीपी, या अन्य संवेदनशील जानकारी न दें। चाहे वे खुद को किसी भी विभाग या संस्था का प्रतिनिधि क्यों न बताएँ। 


ऑनलाइन लेनदेन में सावधानी बरतें

किसी भी तरह के ऑनलाइन लेनदेन से पहले अच्छी तरह से जाँच-पड़ताल कर लें और सुनिश्चित करें कि आप एक सुरक्षित वेबसाइट या ऐप का उपयोग कर रहे हैं। यदि आपको आंगनबाड़ी प्रोत्साहन राशि के बारे में कोई जानकारी चाहिए, तो सीधे अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या संबंधित विभाग से संपर्क करें। किसी भी अनजान कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें। यदि आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है, तो क्या करें? तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें। अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराएँ। अपने बैंक को सूचित करें और अपने अकाउंट को ब्लॉक करने या लेनदेन को रोकने के लिए कहें। अपने आस-पास के लोगों को इस तरह के धोखाधड़ी के बारे में जागरूक करें। 


यह भी ध्यान रखें

सरकार या किसी भी सरकारी विभाग द्वारा आपको फोन करके आपकी व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी नहीं मांगी जाती है। ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) कभी भी किसी के साथ शेयर न करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। इस घटना से सबक लेते हुए, हमें ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क और जागरूक रहना चाहिए।