दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे पीएम मोदी, आंध्र प्रदेश और केरल में इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे पीएम मोदी, आंध्र प्रदेश और केरल में इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

DELHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। पीएम मोदी 16 और 17 जनवरी को आंध्र प्रदेश और केरल के दौरे पर रहेंगे, जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों ही राज्यों में सुरक्षा सख्त कर दी गई है। आंध्र प्रदेश में पीएम मोदी एनएसीआइएन के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे जबकि केरल में आइएसआरएफ सहित कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को दोपहर आंध्र प्रदेश के पलासमुद्रम पहुंचेंगे और शाम को लौट आएंगे। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री एंटीक्यूटीज तस्करी केंद्र, नारकोटिक्स अध्ययन केंद्र और वन्यजीव अपराध जांच केंद्र को देखने के लिए एनएसीआइएन की पहली मंजिल पर जाएंगे। इसके बाद वे एक्स-रे और बैगेज स्क्रीनिंग सेंटर को देखेंगे। इसके बाद वे पौधारोपण करेंगे और श्रमिकों के साथ बातचीत करेंगे।इस दौरान प्रधानमंत्री 'फ्लोरा आफ पलासमुद्रम' नामक पुस्तक का विमोचन करेंगे। पीएम मोदी एक सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद उनके लेपाक्षी मंदिर जाने की उम्मीद है।


इसके बाद पीएम मंगलवार को ही केरल यात्रा पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री त्रिशूर जिले के गुरुवयूर श्री कृष्ण मंदिर और त्रिप्रयार श्री राम स्वामी मंदिर जाएंगे। शाम पांच बजे 1.3 किलोमीटर लंबा रोड शो का कार्यक्रम है। इसके बाद बुधवार को वे गुरुवयूर जाएंगे, जहां वह मंदिर में पूजा करेंगे और सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शामिल होंगे। इसके बाद वे कोच्चि लौटेंगे, जहां 6,000 शक्ति केंद्रों के प्रभारियों के साथ पार्टी बैठक में शामिल होंगे।