दो दलालों को डीएम ने खुद समाहरणालय से पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

दो दलालों को डीएम ने खुद समाहरणालय से पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

ROHTAS: सासाराम समाहरणालय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब डीएम नवीन कुमार ने खुद समाहरणालय परिसर से दो दलालों को पकड़ा। दोनों दलालों को पुलिस के हवाले करते हुए उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। कहा कि समाहरणालय परिसर में बेवजह आने वाले लोगों पर नजर रखी जाए। 


बताया जाता है कि जिलाधिकारी नवीन कुमार अपने कार्यालय से पैदल जीटी रोड का जायजा लेने निकले थे तभी इसी दौरान उन्होंने देखा की अनावश्यक रूप से कुछ लोग समाहरणालय के इधर-उधर खड़े हैं। जब सख्ती से उन्होंने पूछताछ की तो पता चला कि ये अन्य लोगों का काम करवाने के लिए कार्यालय आए हुए हैं। 


अलग-अलग विभागों से जुड़े कई लोगों का काम को लेकर वो परिसर में पहुंचे थे लेकिन उन पर डीएम साहब की नजर चली गयी। उन्होंने दोनों दलालों को धड़ दबोचा जिसके बाद दोनों को पुलिस को सौंपा गया। डीएम ने पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि समाहरणालय परिसर में बेवजह आने वाले लोगों पर नजर रखी जाए। 


जिन लोगों को समाहरणालय में काम करवाना है वो सीधे कार्यालय पहुंचे और अपना काम करके चले जाए। यहां भीड़ ना लगाये। लेकिन दलालों को समाहरणालय में घुसने नहीं दिया जाएगा। फिलहाल नगर थाना की पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।