Bihar News: शराब के नशे में महिला से छेड़खानी करते चौकीदार का वीडियो वायरल, मामला SP तक पहुंचा Bihar Election 2025: कब होगा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का एलान? जान लीजिए.. Bihar Crime News: लूटपाट के दौरान युवक को अपराधियों ने मारी गोली, मौत के बाद आक्रोशित परिजनों का पुलिस पर हमला Bihar News: दुकानदार की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप, कहीं पड़ोसी की काली दृष्टि आपकी कमाई पर भी तो नहीं? बेतिया में बड़ा भाई बना हैवान: मानसिक विक्षिप्त युवक ने सगे भाई की चाकू से की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी ने कंकड़बाग में शुरू की नई शाखा, नामांकन पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक की छूट Bihar News: RCD में 26 करोड़ का घोटाला...मगर कार्रवाई 'शून्य', एक्शन वाली फाइल डंप कर दी गई ? डिप्टी CM विजय सिन्हा कह रहे- हमने तेजस्वी काल की खोली पोल Bihar News: घरेलू विवाद के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम, बेवजह तानों ने बर्बाद कर दी कई जिंदगियां Rapid Metro Time Table: बिहार की पहली रैपिड मैट्रो का आ गया टाइम टेबल, 24 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Pope Francis Passes Away: 88 साल की उम्र में ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन, फेफड़ों और किडनी में था गंभीर संक्रमण
ARARIYA : बिहार के अररिया जिले में दो व्यवसाई भाइयों ने उस वक़्त अपने साहस का परिचय दिया जब हथियार से लैस 6 बदमाश उनसे लूटपाट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. बताया जा रहा है कि लहूलुहान दोनों भाइयों न सिर्फ अपनी जान बचाई बल्कि अपराधियों की पिस्टल छीनकर दो लाख रुपये लूटने से भी बचा लिए.
पूरा मामला जिले के फारबिसगंज में हवाई फील्ड स्थित मिल चौक पर का है. दोनों भाई फारबिसगंज से खैरखा पंचायत के अपने गांव मधुबनी जा रहे थे तभी बाइक सवार 6 बदमाशों ने उनपर धावा बोलते हुए उनके रुपये लूटने की कोशिश करने लगे. लेकिन दोनों भाइयों ने सहस दिखाते हुए पहले बदमाशों से पिस्टल छीन ली उसके बाद अपनी और अपने रुपयों की रक्षा की.
हालांकि बदमाशों ने हाथ में पहने फाइटर से दोनों को मार मारकर लहूलुहान कर दिया फिर भी दोनों भाइयों से हिम्मत नहीं हारी और बदमाशों की मंशा को कामयाब होने से रोक दिया. दोनों भाइयों का नाम कुणाल कुमार भगत और कुंदन कुमार भगत है और स्थानीय छुआ पट्टी में कुणाल कुंदन ट्रेडर्स नामक जेनरल स्टोर की दुकान है. आसपास के लोगों की मदद से दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया.
इधर मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी गौतम कुमार, थानाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी अस्प्ताल पहुंचकर दोनों घायलों से पूछताछ की. डीएसपी ने कहा कि दोनों व्यवसायियों ने ना केवल लूटने से रुपये बचाए बल्कि अपराधी की पिस्टल भी छीनी. चार कारतूस के साथ पिस्टल जब्त कर लिया गया. एक फायरिंग घायल ने किया था. फिलहाल दोनों घायल खतरे से बाहर हैं.