DESK : पूरे देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच देश भर के बाजारों से कालाबाजारी की खबरें आ रही है। आवश्यक सामानों के बाजार खुले हैं। लेकिन दुकानदार मनमानी रेट पर चीजों को बेच रहे हैं। कालाबाजारी के शिकायत के बीच एक डीएम-एसएसपी ने अनूठा कदम उठाते हुए खरीदार बनकर खुद बाजार पहुंच गये फिर क्या था कालाबाजारियों की शामत आनी तय थी।
यूपी के बनारस ये खबर सामने आयी है जो खुद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। बनारस के डीएम औऱ एसएसपी ने कालाबाजारी के खिलाफ सोमवार को प्रशासन की ओर से मुहिम चलायी। वाराणसी के जिलाधिकारी और एसएसपी आम आदमी बनकर बाजार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कुछ सामान खरीदा। कई दुकानदार निर्धारित रेट से अधिक पर सामान बेच रहे थे। डीएम और एसएसपी के आदेश पर इन दुकानदारों को हिरासत में ले लिया गया है।
डीएम और एसएसपी ने बताया कि वह आज चेतगंज थाना क्षेत्र के दलहट्टा, चेतगंज, मंसाराम फाटक आदि इलाको में सादे कपड़ों में खरीदारी करने पहुंचे। इस दौरान कई दुकानदार निर्धारित मुल्य से ज्यादा दाम पर सामान बेच रहे थे। पुलिस ने कई दुकानदारों को हिरासत में लिया है। अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले वाराणसी जिला प्रशासन ने कालाबाजारी को रोकने के लिए रेट लिस्ट जारी किया था। बावजूद इसके कालाबाजारी जारी थी।