DM-SP के साथ बिहार के मुख्य सचिव ने की वीडियो कॉफ्रेंसिंग, कोरोना पर जारी किए निर्देश

DM-SP के साथ बिहार के मुख्य सचिव ने की वीडियो कॉफ्रेंसिंग, कोरोना पर जारी किए निर्देश

PATNA : कोरोना वायरस पर बिहार सरकार अलर्ट मोड में आ चुकी है। बिहार में कोराना को लेकर तमाम तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं। इस बीच बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने डीएम-एसपी के साथ वीडियो के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग कर विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं।


चीफ सेक्रेटी दीपक कुमार ने सचिवालय स्थित कॉफ्रेंसिंग हॉल से नेपाल सीमा से  लगे सभी जिलों के डीएम से वन टू वन बातचीत की। बैठक में  नेपाल के सीमावर्ती सभी सात जिलों के डीएम-एसपी को निर्देश जारी करते हुए उन्होनें कहा कि इंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर विशेष सतर्कता बरती जाए। वहीं ग्रामीण इलाकों में ग्राम पंचायत की मीटिंग कर कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।


दीपक कुमार ने बताया कि जिस तरह से भारत में कोरोना वायरस फैलना शुरु हुआ है तो मामला अब गंभीर हो गया है। उन्होनें कहा कि सभी डीएम-एसपी को  बॉर्डर इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया गया है।उन्होनें कहा कि सभी को निर्देश दिया गया है कि आने वालों का तुरंत स्क्रीनिंग हो और आइसोलेशन वार्ड को तैयार रखने को कहा गया है।