DM की रिपोर्ट पर फुलवारीशरीफ CO निलंबित, म्यूटेशन के 5 हजार मामले थे पेंडिंग

DM की रिपोर्ट पर फुलवारीशरीफ CO निलंबित, म्यूटेशन के 5 हजार मामले थे पेंडिंग

PATNA : खबर राजधानी पटना की है, जहां फुलवारीशरीफ अंचलाधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। पटना के डीएम की रिपोर्ट पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने एक्शन लिया, जिसके बाद फुलवारीशरीफ के सीओ चंदन कुमार को निलंबित कर दिया गया। दरअसल, चंदन कुमार के कारण पटना के डीएम को हाई कोर्ट जाना पड़ गया था। जब फुलवारीशरीफ अंचल कार्यालय की जांच की गई तो घोटाले की बात सामने आई। सीओ ने म्यूटेशन के लगभग 5 हजार मामले पेंडिंग रखे थे, जबकि 35 मामले ट्रैकलेस पाए गए। 



पिछले 1 अक्टूबर को ही पटना जिलाधिकारी फुलवारी शरीफ के प्रभारी अंचल अधिकारी चंदन कुमार के खिलाफ रिपोर्ट किया था। बताया गया था कि अखिलेश कुमार गुप्ता बनाम बिहार राज्य और कई अन्य मामलों में अंचल अधिकारी फुलवारीशरीफ ने अतिक्रमण में लापरवाही बरती है। इसके अलावा उनपर गलत प्रपत्र में नोटिस निर्गत करने का भी आरोप लगा था। इसके बाद डीएम को कोर्ट में पेश होने की नौबत आ गई थी। 




जब मामले की जांच की गई तो सीओ द्वारा विहित प्रपत्र में नोटिस निर्गत नहीं करने का खुलासा हुआ। इतना ही नहीं, अंचल ऑफिस में दाखिल खारिज के 4920 मामले प्रक्रियाधीन थे, जिसमें 52 आवेदन 75 दिनों से लंबित हैं। इसके बाद पटना डीएम ने सीओ के खिलाफ एक रिपोर्ट जारी कर दिया, जिसे गंभीरता से लेते हुए सरकार ने सीओ को सस्पेंड कर दिया।