डीएलएड में एडमिशन के लिए नहीं होगी प्रवेश परीक्षा, अब सीधे होगा नामांकन

डीएलएड में एडमिशन के लिए नहीं होगी प्रवेश परीक्षा, अब सीधे होगा नामांकन

PATNA : डीएलएड कोर्स में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है। बिहार में अब मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग कॉलेजों में 2 साल के डीएलएड कोर्स में बिना प्रवेश परीक्षा के ही नामांकन होगा। शिक्षा विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। कोरोना महामारी के कारण सरकार ने इस साल भी डीएलएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करने का फैसला किया है। 


शिक्षा विभाग की तरफ से मंगलवार को जो आदेश जारी किया गया है। उसमें बताया गया है कि कोरोना महामारी से पैदा हुई स्थिति और अन्य कारणों की वजह से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से संयुक्त प्रवेश परीक्षा नहीं ली जा सकी है। इस परीक्षा के आयोजन में काफी देरी हो चुकी है। इसलिए सत्र 2021-23 में एडमिशन अंकों के आधार पर लिया जाएगा। विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने बगैर संयुक्त प्रवेश परीक्षा के ही नामांकन का आदेश जारी किया है।



हालांकि बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। राज्य के सभी सरकारी और बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा एक 11 अगस्त को आयोजित की जा रही है। B.Ed परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र 4 अगस्त से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।