दीवार गिरने से दो बच्चों की दबकर मौत, 2 की हालत नाजुक

1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Fri, 09 Oct 2020 09:23:39 AM IST

दीवार गिरने से दो बच्चों की दबकर मौत, 2 की हालत नाजुक

- फ़ोटो

WEST CHAMPARAN  : इस वक्त की बड़ी खबर बगहा से सामने आई है, जहां दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई और दो बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. दोनों घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. 

 यह हादसा भैरोगंज थाना इलाके के गोपालनगर खरहट की है. जहां जर्जर दीवार के पास खेलने के दौरान यह दर्दनाक घटना हुई है. बताया जा रहा है कि दीवार के पास ही चारों बच्चे खेल रहे थे. 

तभी अचानक बच्चों पर जर्जर दीवार गिर गई और सभी बच्चे इसमें दब गए. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी बच्चों को बाहर निकाला पर तबतक दो बच्चों की  मौत हो गई थी. बाकि के दो बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले की जानकारी  मिलते ही भैरोगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है. वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है.