दिवाली पर अगलगी को लेकर अस्पताल और फायर टेंडर अलर्ट, इमरजेंसी में इन नंबर्स पर करें फोन

दिवाली पर अगलगी को लेकर अस्पताल और फायर टेंडर अलर्ट, इमरजेंसी में इन नंबर्स पर करें फोन

PATNA: यानी सोमवार को पूरे देश में दिवाली मनाई जा रही है। ऐसे में बच्चे पटाखे और फूलझरी जलाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। पटना में दिवाली के दिन अगलगी के कई मामले सामने आते हैं। लेकिन इस बार अस्पताल से लेकर अग्निशमन विभाग तक सभी अलर्ट मोड पर हैं। पटना के सभी बड़े अस्पतालों में दिवाली के मौके पर ओपीडी बंद रहेंगे, इमरजेंसी सेवा 24 घंटे चालू रहेगी। पैरा मेडिकल स्टाफ और नर्स को एंबुलेंस पर लगाया गया है।



आपको बता दें, इमरजेंसी और बर्न वार्ड में 24 घंटे सीनियर डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, न्यू गार्डिनर रोड, एनएनजेपी अस्पताल राजवंशीनगर में इमरजेंसी सेवा दी जाएगी। मरीजों को यहां आपातकालीन दवाइयां भी मिल सकेगी। पीएमसीएच के प्राचार्य और प्लास्टिक व बर्न विभाग के हेड डॉ. बीपी चौधरी ने बताया कि बर्न वार्ड में चार एसी आईसी पूरी तरह आरक्षित हैं। पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर ने बताया कि डॉक्टरों का ड्यूटी रोस्टर तैयार है। 



अगर आपको आपात स्थिति में मदद चाहिए तो आप जिला नियंत्रण कक्ष या हॉस्पिटल के कंट्रोल रूम में फोन कर सकते हैं। जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे खुली रहेगी। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।



जिला नियंत्रण कक्ष 0612-2219810

पीएमसीएच कंट्रोल रूम 0612- 2300080

सिविल सर्जन 9470003600

पीएमसीएच अधीक्षक 9470003549

गर्दनीबाग अस्पताल प्रभारी 9470003584

आईजीआईएमएस 0612-2287225, 2287152

आईजीआईसी 0612-2300845, 2371470

न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल निदेशक 9470003587

राजबंशी नगर अस्पताल निदेशक 9470003586

राजेंद्रनगर अस्पताल निदेशक 9470003595