दिवंगत मेवालाल चौधरी को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, बोले.. इस परिवार से हमारा पुराना नाता रहा है

दिवंगत मेवालाल चौधरी को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, बोले.. इस परिवार से हमारा पुराना नाता रहा है

MUNGER: बिहार के पूर्व मंत्री दिवंगत मेवालाल चौधरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री नतीश कुमार आज मुंगेर के तारापुर पहुंचे थे। कमर गामा स्थित आवास पर पहुंचकर सीएम ने उनके तैलिय चित्र पर माल्यार्पण किया और इस मौके पर उन्हें याद किया।


इस मौके पर मेवालाल चौधरी के कोई पुत्र मौजूद नहीं थे। मेवालाल चौधरी के बड़े भाई अंबिका चौधरी और भतीजे नीलेश चौधरी इस दौरान उपस्थित थे। सीएम नीतीश के साथ मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी एवं संजय झा मौजूद थे। 


गौरतलब है कि कोरोनाकाल में मेवालाल चौधरी के निधन के बाद खाली हुए तारापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने है। राजद इसके लिए पहले से ही ताल ठोक चुका है। 


मुख्यमंत्री का आज मेवालाल चौधरी को श्रद्धांजलि देने जाने के कार्यक्रम को उपचुनाव के सन्दर्भ में ही देखा जा रहा है। हालांकि इस दौरान सीएम ने इस संदर्भ में मीडिया के सवालों का जवाब देने से बचते दिखे।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दिवंगत मेवालाल चौधरी के परिवार से हमारा पुराना नाता रहा है। वे जनता दल यूनाइटेड के सच्चे सिपाही थे। मेवालाल जी की पत्नी नीता चौधरी भी यहां की विधायक थीं। उनका भी आकस्मिक निधन हो गया था।


मेवालाल सबौर कृषि विवि के कुलपति भी रह चुके थे। वे तारापुर विस से विधायक थे और बिहार के शिक्षा मंत्री भी थे। कोरोना के कारण उनका निधन हो गया था। इस दौरान मेवालाल जी को श्रद्धांजलि भी नहीं दे पाया था। कोरोना गाइडलाइन में छूट दी गयी तो हम आज उनके आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने आएं हैं। मुख्यमंत्री ने दिवंगत मेवालाल और उनकी पत्नी नीता चौधरी के तैलिय चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।