दिनदहाड़े छात्र को गोली मारकर हत्या : गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

दिनदहाड़े छात्र को गोली मारकर हत्या : गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

SIWAN : बिहार में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर है। ऐसे में अब एक ताजा मामला सिवान से आ रहा है। जहां दिनदहाड़े कोचिंग से लौट रहे छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्र दुरोंधा थानाक्षेत्र के रुकुंदीपुर पंचायत के भरोसा कुंवर टोला निवासी सुधीर सिंह का पुत्र भानु कुमार सिंह है। जो महाराजगंज में कोचिंग में पढ़ने आया था। जहां कोचिंग से पढ़कर अपने घर वापस लौटने के दौरान कुछ अपराधियों ने छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी।


मिली जानकारी के अनुसार सिवान के दुरोंधा थानाक्षेत्र के रुकुंदीपुर पंचायत के भरोसा कुंवर टोला में कोचिंग से पढ़कर वापस आ रहे छात्र को गोली मार हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस शव की छानबीन कर रही है। गुसाए लोगों ने राजेंद्र चौक पर प्रदर्शन कर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। घटना के विरोध में इलाके का बाजार भी बंद करा दिया गया है। लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि किस मकसद से इस छात्र की हत्या की गई है। 


उधर, पुलिस यह जानने की कोशिश में लगी हुई है कि छात्र का किसी से कोई विवाद था या फिर पैसों के लेनदेनका का कोई झगड़ा। अभी तक पुलिस इस बात का खुलासा नहीं कर सकी है कि छात्र की हत्या क्यों की गई। हालांकि आरोपियों तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है और दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपियों की गिररफ्तारी कर ली जाएगी है।