दिनदहाड़े युवक का मर्डर, स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर काटा बवाल

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sun, 01 Nov 2020 11:01:21 AM IST

दिनदहाड़े युवक का मर्डर, स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर काटा बवाल

- फ़ोटो

PATNA : बाढ़ के अथमलगोला थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. बहादुरपुर निवासी लक्ष्मण कुमार नाम के एक शख्स की अपराधियों ने हत्या कर दी जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. 


हत्या के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने शव को एनएच 31 पर रखकर घंटों हंगामा किया और सड़क पर टायर जलाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हंगामे के सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की. 


काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया गया. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर लोगों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ लेने की बात कह रही है.