दिल्ली के पालम विहार में हंगामा, गुरुग्राम बॉर्डर सील करने से भड़के लोग

दिल्ली के पालम विहार में हंगामा, गुरुग्राम बॉर्डर सील करने से भड़के लोग

DELHI : लॉकडाउन 4 में भले ही छूट का दायरा बढ़ा दिया गया हो लेकिन दिल्ली के पालम विहार में लोगों का जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है। दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाली बॉर्डर को सील किए जाने के बाद लोगों ने वहां जमकर बवाल काटा है। दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर पालम विहार के इलाके में हंगामा हुआ है। 


दरअसल दिल्ली से सटे गुरुग्राम के इलाके में कई लोग बॉर्डर पार कर जाना चाहते थे। पुलिस ने जब बॉर्डर को सील करते हुए इन्हें रोका तो आक्रोशित लोगों ने पालम विहार में पुलिस के ऊपर ही पथराव शुरू कर दिया। पालम विहार इलाका दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर के बिल्कुल पास है। नाके पर पुलिस ने दिल्ली से हरियाणा आने वाले लोगों को आने से रोक दिया था जिसके बाद यह बवाल हुआ है।


दरअसल सरकारों ने जो नई गाइडलाइंस जारी की है उसके बाद लोगों में कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि किस तरह के वाहनों को छूट मिली है और और कौन-कौन किस तरह से किसी दूसरे राज्य में जा सकता है।  दो राज्यों के बीच ट्रांसपोर्ट किस तरह होगा इसको लेकर भी अभी स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है।