1st Bihar Published by: Updated Wed, 01 Sep 2021 04:03:19 PM IST
- फ़ोटो
DESK: दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो की तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। ब्लड प्रेशर नॉर्मल नहीं होने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
यह भी बताया जा रहा है कि दिलीप कुमार के निधन की वजह से सायरा बानो विगत कई दिनों से सदमें में थीं। दिलीप साहब को याद कर अक्सर वह भावुक हो जाया करती थीं और जिसका असर उनकी सेहत पर पड़ा। 77 वर्षीय सायरा बानो का ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल बढ़ गया है जिस कारण उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है।
तबीयत में सुधार नहीं होने के कारण आज उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गौरतलब है कि 7 जुलाई को दिलीप कुमार का निधन हो गया था। उनके निधन के बाद से सायरा बानो बिल्कुल अकेली पड़ गई हैं और भावनात्मक रूप से टूट गई। इस दौरान सायरा बीमार रहने लगी।
सायरा बानो की तबीयत खराब होने की खबर जैसे ही उनके फैंस को लगी वे सायरा बानो के जल्द ठीक होने की कामना करने लगे। सोशल मीडिया के सहारे लोग उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।