दिखने लगा बंद का असर : मंत्री संजय झा का काफिला बंद में फंसा, दरभंगा में ट्रेन रोकी गई

दिखने लगा बंद का असर : मंत्री संजय झा का काफिला बंद में फंसा, दरभंगा में ट्रेन रोकी गई

PATNA : महागठबंधन की तरफ से आज बुलाए गए बिहार बंद का असर सुबह से ही दिखने लगा है. राज्य के अलग-अलग इलाकों से आ रही खबरों के मुताबिक बंद समर्थक के सुबह से ही सड़क पर नजर आ रहे हैं. बंद समर्थकों ने सड़क और रेल दोनों यातायात को अपने निशाने पर लिया है.

वैशाली में आरजेडी समर्थकों ने सुबह सवेरे NH-22 को जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया. बंद की वजह से नीतीश कैबिनेट के मंत्री संजय कुमार झा का काफिला भी जाम में फंस गया है. उधर दरभंगा में बंद समर्थकों ने ट्रेन यातायात को बाधित किया है. भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने लहरिया सराय स्टेशन पर जानकी एक्सप्रेस को रोका है.

आरजेडी विधायक मुकेश रोशन सुबह सवेरे हाजीपुर में सड़क पर अपने समर्थकों के साथ उतरे हुए नजर आए हैं, जबकि जहानाबाद में भी आरजेडी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़क पर उतरकर बंद को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. जहानाबाद में पटना गया मुख्य सड़क को बंद समर्थकों ने जाम कर दिया है nh-83 और एनएच 110 को ठप कर दिया गया है.