DELHI : देश में अनलॉक की शुरुआत के साथ सभी राजनीतिक दलों का ध्यान बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तरफ चला गया है. यही वजह है कि लोक जनशक्ति पार्टी भी डिजिटल तरीके से चुनावी अभियान में जुटने की तैयारी कर रही है. एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज पार्टी के तमाम सीनियर नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.
चिराग पासवान ने पार्टी के सभी उपाध्यक्ष प्रधान महासचिव के साथ-साथ सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों के अलावे अन्य सीनियर नेताओं से बातचीत की है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस चर्चा में समस्तीपुर सांसद और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज के अलावे नवादा के सांसद चंदन सिंह, वैशाली के सांसद वीणा देवी और एमएलए राजू तिवारी, एमएलसी नूतन सिंह, पार्टी के नेता सुनील पांडे, हुलास पांडे, विनोद सिंह, शाहनवाज अहमद कैफी सहित अन्य नेता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ इस चर्चा में जुड़े. चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के नेताओं को साफ तौर पर कह दिया है कि अगला चुनाव अब सामने है. लिहाजा फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डिजिटल तरीके से पार्टी के संगठन को धारदार बनाया जाये.
चिराग पासवान ने कहा है कि पार्टी के अंदर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करने का नेटवर्क खड़ा किया जाये. इसके लिए सभी नेताओं को जिम्मेदारी भी दी गई है. चिराग ने कहा है कि हमारा संगठन जमीनी स्तर पर धारदार रहेगा और डिजिटल वैसे अगर हम उसका फीडबैक लेते रहेंगे तो चुनाव में इसका फायदा होगा.