PATNA: चर्चित आईपीएस अधिकारी और मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज की अपने पद से विदाई होने वाली है. राज्य सरकार ने मनु महाराज को लेकर फैसला ले लिया है. मनु महाराज ही नहीं बल्कि सात डीआईजी का तबादला करने का फैसला ले लिया है.
राज्य सरकार का फैसला
दरअसल, राज्य सरकार ने 2005 बैच के 8 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन देने का फैसला ले लिया है. आज इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी. इन अधिकारियों को डीआईजी से आईजी पद पर प्रमोट किया गया है. सरकार ने जिन 8 अधिकारियों को डीआईजी से आईजी बनाने का फैसला लिया है उनमें चार तो बिहार में पदस्थापित हैं वहीं बाकी चार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.
इन अधिकारियों को मिली प्रोन्नति
बिहार में तैनात जिन डीआईजी को आईजी बनाया गया है उनमें मनु महाराज, एम सुनील कुमार नायक, जितेंद्र राणा और निशांत कुमार तिवारी शामिल हैं. वहीं बिहार कैडर के चार अऩ्य आईपीएस अधिकारी जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं उन्हें प्रफोर्मा प्रोन्नति दी गयी है. इन अधिकारियों में क्षत्रनील सिंह, पी. कन्नन, राजेश त्रिपाठी औऱ नवल किशोर सिंह शामिल हैं. ये सभी 2005 बैच के अधिकारी हैं.