PATNA : पश्चिम बंगाल समेत देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. असम में भी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति अपने चरम पर है. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को कांटे की टक्कर देने वाले तेजस्वी यादव की एंट्री असम चुनाव में भी हो गई है. तेजस्वी यादव डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं. असम के तिनसुकिया में तेजस्वी यादव चुनावी सभा और रोड शो करेंगे.
तेजस्वी यादव की पार्टी तिनसुकिया और तेजपुर में अपना उम्मीदवार उतारी है. पहले चरण यानी 27 मार्च को यहां मतदान होने वाला है. आपको बता दें कि ये दोनों सीटें असम के हिंदीभाषी क्षेत्र में आती हैं, जहां तेजस्वी यादव वोटरों से आरजेडी उम्मीदवार को वोट देने की अपील करने पहुंचे हैं. तिनसुकिया में वोटरों की संख्या 1 लाख 65 हजार है. इसमें उत्तर बिहार और भोजपुरी भाषियों की भी बड़ी संख्या है. यहां के करीब 30 हजार वोटर छपरा, सिवान, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया और मुजफ्फरपुर के रहनेवाले हैं. तेजस्वी इन्हीं के भरोसे दांव खेल रहे हैं. यहां 19 हजार मुस्लिम वोटर भी हैं, जिनसे तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी को फ़ायदा हो सकता है.
तिनसुकिया के चालिया नगर मैदान में तेजस्वी यादव एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. तिनसुकिया के आरजेडी के उम्मीदवार हीरा देवी चौधरी के लिए वोट मांग रहे हैं. आपको बता दें कि असम के चुनाव में आरजेडी ने कांग्रेस और UDF के साथ गठबंधन किया है. बताया जा रहा है कि आरजेडी यहां 4 से 5 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.