धीरज सिंह कुशवाहा ने नीतीश के दावों की खोली पोल, बोले- अब जनता जवाब देगी

धीरज सिंह कुशवाहा ने नीतीश के दावों की खोली पोल, बोले- अब जनता जवाब देगी

PATNA : विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुके हैं और अब नेताओं की बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चूका है. सभी दलों के नेताओं में खुद को दूसरों से बेहतर बताने में लगे हुए हैं और साथ ही सामने वाली पार्टी के नेताओं की खामियां निकालने में जुटे हुए हैं. इसी बीच रालोसपा  के महासचिव सह प्रवक्ता धीरज सिंह कुशवाहा ने एक बयान में नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. 


उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जनता से उनके काम के आधार पर वोट देने की अपील थी लेकिन अगर जनता उनके कामों को देखकर वोट देगी तो नीतीश कुमार की जदयू जीरो पर ही आउट हो जाएगी. उन्होंने कोरोना संकट में बिहारी छात्रों और मजदूरों का हवाला देते हुए भी सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बारिश के समय में हमने देखा कि राजधानी की हालत किस तरह जलजमाव के कारण ख़राब हुई. ऐसी विकट परिस्थिति में भी नीतीश ने नहीं बल्कि उपेन्द्र कुशवाहा ने आगे आकर लोगों की मदद की.


उन्होंने आगे कहा कि 'यह पब्लिक है सब जानती है'. अब जनता बहकावे में आकर  नीतीश को वोट नहीं देने वाली है. नीतीश कुमार ने 15 सालों में जो कारनामें किये हैं उसका जवाब जनता उन्हें आगामी चुनाव में EVM का बटन दबाकर ज़रूर देगी.