धारदार हथियार से छात्र का गला रेता, हालत नाजुक, स्कूल के ही 4 छात्रों पर आरोप

1st Bihar Published by: Updated Mon, 12 Sep 2022 02:49:41 PM IST

धारदार हथियार से छात्र का गला रेता, हालत नाजुक, स्कूल के ही 4 छात्रों पर आरोप

- फ़ोटो

SAMASTIPUR: समस्तीपुर के चैता रामाज्ञा उच्च विद्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब स्कूल के चार छात्रों ने मिलकर एक छात्र पर धारदार हथियार से हमला कर गला रेत दिया। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। 


आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल छात्र की पहचान सुशील कुमार पांडेय के बेटे विश्वजीत कुमार के रूप में हुई है। विश्ववजीत नौंवी कक्षा का छात्र है। स्कूल के ही चार छात्रों ने इस घटना को अंजाम दिया है।


 घायल विश्वजीत की मां ने बताया कि इससे पहले भी स्कूल के ही छात्रों ने चाकू से बैग और किताब फाड़ डाला था। स्कूल में शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी और आज उसके बेटे को चाकू से गला रेत डाला गया। अस्पताल में भर्ती विश्वजीत की हालत नाजुक बतायी जा रही है। परिजन आरोपी छात्रों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।