SAMSTIPUR: जम्मू-कश्मीर में धारा-370 और 35-ए को लेकर NDA में जिच जोर पकड़ने लगा है. NDA के दो घटक दल बीजेपी जदयू धारा 370 और 35-ए पर अपने अपने दावों पर अड़िग है.जहां जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने इन मुद्दों पर अपने पुराने स्टैंड पर कायम रहने की बात कही है, वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने साफ शब्दों में कहा की बीजेपी जम्मू कश्मीर में शांति व्यवस्था बहाल करने को लेकर कटिबद्ध है. और इसके लिए धारा 370 और 35-ए पर बीजेपी किसी प्रकार का समझौता नहीं करने वाली है.
जिद से जिच और अब जंग की बारी !
दरअसल समस्तीपुर में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन से जब पत्रकारों ने धारा 370 पर NDA में विरोधाभास होने को लेकर प्रश्न पूछा तो उन्होने NDA को पूरी तरह से एकजुट बताते हुए किसी प्रकार के मतभेद होने से इनकार कर दिया. साथ ही कहा की बिहार के विकास के लिए भाजपा और जदयू एक साथ हैं और भाजपा का गठबंधन जदयू के साथ लंबे काल तक चलेगा. दोनों दलों के बीच मतभेद की अफवाह विपक्षी दलों की एक सोची समझी साजिश है. जिसमें वो कभी कामयाब नहीं होंगे.
'बंगाल में बनेगी बीजेपी की सरकार'
वहीं बंगाल में जारी हिंसा पर चिंता जाहिर करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार जाने वाली है और इस प्रकार की हिंसा उसी का संकेत है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भी भाजपा की सरकार बनेगी.
समस्तीपुर से रमेश की रिपोर्ट .