धनतेरस आज, तैयार हुआ बाजार, जाने खरीदारी करने का शुभ योग

धनतेरस आज, तैयार हुआ बाजार, जाने खरीदारी करने का शुभ योग

DESK : आज धनतेरस है, दीपावली के ठीक दो दिन पहले धनतेरस का त्योहार आता है. धनतेरस को लेकर शहर के बाजारों में रौनक बढ़ गई है. धनतेरस एवं दीपावली को लेकर खरीदारी के लिए दुकानों में विशेष तैयारियां की गई हैं. आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, मिठाइयों तथा सजावट सामग्री की दुकानों में अभी से ही दीपावली को लेकर चहल—पहल बढ़ गई है.

इस साल धनतेरस पूजा का अति शुभ मुहूर्त केवल 27 मिनट ही है. शाम 5:32 से 5:59 मिनट तक आप पूजा कर लें. इस दौरान पूजा करना फलदायी साबित होगा. यदि कोई इस समय दीपदान करता है तो अति शुभ होगा.

हिन्दू धर्म ग्रंथों के अनुसार इस दिन सोने –चांदी आदि वस्तुओं की  भी खरीदने की परंपरा है. लोग नई–नई वस्तुओं को खरीदते हैं. लेकिन खरीदारी के समय आपको एक बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए. धनतेरस के दिन भूलकर भी इन चार वस्तुओं की खरीददारी कतई न करें, नहीं तो  घर से सुख, समृद्धि धन-वैभव सब खत्म हो जायेगा और घर में कंगाली और दरिद्रता आ जायेगी.  

1.स्टील और एल्युमिनियम 

2.लोहा 

3.प्लास्टिक

4.कांच