PATNA : बिहार में पुलिसिंग को दुरुस्त करने के लिए कमर कस चुके डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने एक बार फिर से कहा है कि दागी पुलिसकर्मियों को हटाए जाने का अभियान जारी रहेगा। गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि ऑपरेशन क्लीन को अंतिम दौड़ कर चलाया जाएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=0UE8v9P33Xk
पुलिस मुख्यालय की तरफ से तबादलों से लेकर कार्रवाई तक के एक्शन से पुलिसकर्मियों में बढ़ रही नाराजगी पर बोलते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि अगर किसी को शिकायत है तो वह हफ्ते में शुक्रवार के दिन सीधे मुझसे और मुख्यालय के बड़े अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रख सकते हैं। पुलिस मुख्यालय ने 400 ऐसे अच्छे पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया है जिनको अच्छे काम के लिए सम्मानित किया जाएगा।
गुप्तेश्वर पांडे ने दो टूक कहा है कि मुख्यालय हर हालत में दागी पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर कार्रवाई करेगा। डीजीपी ने कहा कि इस सरकार का मकसद बिहार में लॉ एंड आर्डर को दुरुस्त करना है और पुलिस मुख्यालय भी उसी दिशा में काम कर रहा है।
पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट