PATNA : बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. पुलिस के आला अधिकारी अपराध पर नकेल कसने की कवायद में जुटे हुए हैं. लापरवाह पुलिसकर्मियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आईजी और एसपी ऑफिस में पोस्टेड दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
पुलिस विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर आईजी और वैशाली एसपी के ऑफिस से दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है. पुलिस महानिदेशक के आदेश पर दोनों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से मिली सूचना के मुताबिक आशु अवर निरीक्षक रामसेवक तांती और अपराध प्रवाचक अनिल कुमार पाण्डेय को सस्पेंड किया गया है.
डीजीपी के इस कड़े कदम के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस कार्यशैली पर लगातार सवाल खड़ा हो रहे हैं. लॉ एंड आर्डर की स्थिति को देखते हुए विपक्ष लगातार हमला बोल रहा है.