SASARAM : रोहतास के डेहरी में आज से ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग चैंपियनशिप शुरू हो गया।जिसका उद्घाटन बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने किया। इस मौके पर उन्होनें देश भर से आए पुलिस प्रतिभागियों को बिहार की धरती की खासियत बतायी। चैंपियनशिप में 30 राज्यों की टीमें शिरकत कर रही हैं।
प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार में इस तरह के आयोजन से काफी प्रसन्नता हुई है। उन्होंने कहा कि बिहार से पूरे देश में यह मैसेज जा रहा है कि यहां एक बेहतर आयोजन हो रहा है।डीजीपी ने कहा कि बिहार वीरों, बलिदानियों, त्यागियों, तपस्वी,मुनियों की धरती है। वे यहीं नहीं रूके बिहार की धरती की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार क्रांतिकारियों और बहादुरों की धरती है साथ ही बिहार अहिंसा, प्रेम, मुहब्बत और सद्भाव की भी धरती है। उन्होनें देश भर से आए पुलिस प्रतिभागियों से अपील की कि वे यहां की धरती से ये संदेश लेकर जाएं। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील किया कि देश के कोने-कोने से आए प्रतिभागी जब लौटकर अपने राज्य जाएं, तो उनके हृदय पर बिहार अमिट छाप छोड़े।
डेहरी के BMP-2 में यह आयोजन किया जा रहा है। 10 फरवरी से 15 फरवरी तक इसका आयोजन किया जाना है। इस ऑल इंडिया चैंपियनशिप में देश भर के विभिन्न राज्यों के 30 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें सीआरपीएफ की भी शूटिंग टीम है। इस कंप्टीशन में कुल 13 तरह के प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे। लॉन्ग रेंज तथा शार्ट रेंज की भी स्पर्धा होगी। कुल मिलाकर 751 प्रतिभागी इस चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं। बिहार में अपनी तरह का यह पहला आयोजन है। इस मौके पर बीएमपी के डीजी एस.के. सिंघल तथा रोहतास के एसपी सत्यवीर सिंह भी मौजूद रहें।