मुहर्रम को लेकर पुलिस महकमा सतर्क, DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने दिए सख्त निर्देश, कई जिलों में तैनात होगी RAF

मुहर्रम को लेकर पुलिस महकमा सतर्क, DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने दिए सख्त निर्देश, कई जिलों में तैनात होगी RAF

PATNA: मुहर्रम को लेकर सूबे में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस महकमा गंभीर है. त्योहार के दौरान लॉ एंड ऑर्डर को चुस्त दुरुस्त रखने को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सख्त निर्देश दिए हैं. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा है कि कुछ खास जिलों पर पुलिस विभाग की खास नजर रहेगी. जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि कई जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के मकसद से रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की जाएगी. जितेंद्र कुमार ने कहा कि मुहर्रम के दौरान पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर जिलों पर पुलिस की खास नजर रहेगी और सुरक्षा से जुड़े किसी भी इनपुट पर पुलिस फौरन कार्रवाई करेगी. बता दें कि मुहर्रम के दौरान जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी जिलों के एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बात की है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्दश दिए हैं.