DGP अजय सिंह की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग, लॉ एन्ड ऑर्डर, साइबर क्राइम सहित कई मामलों पर हुई चर्चा

DGP अजय सिंह की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग, लॉ एन्ड ऑर्डर, साइबर क्राइम सहित कई मामलों पर हुई चर्चा

RANCHI: झारखंड पुलिस मुख्यालय में हाई लेवल मीटिंग आज बुलाई गयी। झारखंड के डीजीपी अजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सभी ADG, IG, DIG और सभी जिलों के SP मौजूद रहे। इस हाई लेवल मीटिंग में विधि व्यवस्था के साथ-साथ नक्सल, साइबर अपराध और पेंडिंग केसों पर चर्चा की गयी।


इसके साथ ही अपराधियों पर की गई कार्रवाई और आपराधिक मामलों की कोर्ट में क्या स्थिति है इसे लेकर भी विशेष तौर पर चर्चा की गयी। डीजीपी अजय सिंह की अध्यक्षता में आईजी, डीआईजी और जिले के एसएसपी, एसपी के साथ लॉ एंड ऑर्डर सहित अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक हुई। डीजीपी अजय सिंह ने इस दौरान पुलिस के अधिकारी और पदाधिकारियों को कई टास्क भी दिये। राज्य में विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिये।