मोदी लहर का बिहार में मिलेगा फायदा, नाम सुनते ही लोगों में आ जाता है उत्साह

1st Bihar Published by: Updated Sun, 18 Oct 2020 10:45:51 AM IST

मोदी लहर का बिहार में मिलेगा फायदा, नाम सुनते ही लोगों में आ जाता है उत्साह

- फ़ोटो

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की लहर है. इस लहर का फायगा बिहार चुनाव में मिलेगा. बीजेपी के साथ-साथ एनडीए में शामिल सभी दलों को इसका मिलेगा. 

लोगों में उत्साह

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अमित शाह के बयान मोदी लहर की बातों को समर्थन करते हुए देवेंद्र ने कहा कि बिहार में ही देख लिजिए. बिहार में कही भी जाने पर पीएम मोदी का नाम लेते ही लोगों में उत्साह होता है. हम पूछते है कि मोदी जी का दिया हुआ राशन आप तक पहुंचा तो उनकी हां होती है. पीएम मोदी पर लोगों को भरोसा हैं और इससे हमें फायदा होगा और हमारे साथी को भी. 

संजय झा बोले-अमित शाह के बयान से हो गया साफ

गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने समर्थन किया जिसमें बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री से फायदा होने की बात की गई है. संजय झा ने कहा कि अमित शाह के बयान के बाद अब सब कयासों पर विराम लग जाना चाहिए. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनेगी. जो वोटकटवा बनकर घूम रहे हैं उनका भी कन्फ्यूजन दूर हो गया होगा कि एनडीए में चार ही पार्टी है. महागठबंधन के घोषणा पत्र को भी संजय झा ने कहा कि कुछ करना नहीं है. सिर्फ घोषणा की करना है.