1st Bihar Published by: Updated Sun, 22 Mar 2020 06:19:09 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। देश की राजधानी लॉकडाउन होने जा रही है।सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज ये एलान कर दिया है। कल से दिल्ली लॉकडाउन हो जाएगी।
कल से 31 मार्च तक दिल्ली में लॉकडाउन होगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेंगे। डीटीसी की 25 फीसदी बसें चलेगी। दिल्ली की दुकानें, बाजार सब बंद रहेंगे। दिल्ली के बॉर्डर सील रहेंगे लेकिन दूसरे राज्यों से खाने-पीने के सामान और सब्जी लाने वाले वाहनों को अनुमति होगी। सभी फ्लाइट्स बंद रहेंगे। धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी तक 27 मामले सामने आए हैं। उनमें से 6 को वायरस एक दूसरे से फैला है जबकि 21 विदेशी दूसरे देशों से ही वायरस से संक्रमित होकर आए थे। उन्होनें कहा कि फिलहाल दिल्ली में सिचुएशन अंडर कंट्रोल है लेकिन इन परिस्थितियों में बड़े निर्णय लेना जरूरी है। उन्होनें कहा कि दिल्ली सरकार तमाम तरह के एहतियातन कदम उठा रही है। लॉक डाउन के दौरान आवश्यक स्वास्थ्य और खान-पान की सेवाएं जारी रहेंगी।