PATNA : विजयादशमी के मौके पर पटना के गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दो साल के बाद हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इस दौरान सीएम ने भगवान राम को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी। जिसके बाद श्रीराम ने तीर चलाकर बुराई के प्रतीक रावण का दहन कर दिया। दशहरा कमेटि ने करीब 50 हजार लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने का दावा किया है।
इससे पहले तेज आंधी के कारण कारण 70 फीट का रावण अचानक धराशाही हो गया था। रावण के गिरने का बाद कार्यक्रम देखने पहुंचे लोगों में मायूसी छा गई थी लेकिन बाद में क्रेन की मदद से रावण के 70 फीट के पुतले को उठाया गया और कार्यक्रम को संपन्न करा लिया गया।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल से पटना में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था। इस बार रावण दहन को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया।