Patna..1 जुलाई से पूरे देश में सिंगल यूज पॉलिथीन को बैन कर दिया जाएगा. इससे पहले ही सरकारी कार्यक्रमों में सिंगल यूज़ पॉलिथीन को बंद कर दिया जाएगा.
अब किसी भी सरकारी कार्यक्रम में सिंगल यूज़ पॉलिथीन और थर्मोकोल का उपयोग नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है.
बता दें कि पूर्व में भी सरकार द्वारा ऐसे फैसले लिए गए थे. लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया था. इसकी बड़ी वजह थी की सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प नहीं था. जिसकी वजह से आदेश को इंप्लीमेंट नहीं किया गया था. लेकिन अब इसका विकल्प आ गया है. जिसके बाद 1 जुलाई से सिंगल यूज थर्मोकोल और प्लास्टिक को बैन कर दिया गया है.