अप्रैल से देश में नई खेल नीति लाएगी सरकार, महिला खिलाडियों के यौन उत्पीड़न पर सख्त कदम

अप्रैल से देश में नई खेल नीति लाएगी सरकार, महिला खिलाडियों के यौन उत्पीड़न पर सख्त कदम

DEKHI : सरकार देश में नई खेल नीति लागू करने जा रही है। लोकसभा में आज सरकार ने इस बात का ऐलान किया कि अप्रैल महीने से देश के अंदर नई खेल नीति लागू की जाएगी। सरकार के इस नई नीति में खिलाड़ियों को पहले से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कार्य नीति तैयार की जाएगी।


इस मामले पर विभागीय मंत्री किरण रिजिजू ने लोकसभा में कहा है कि खेलो इंडिया स्कीम के तहत पहले भी खिलाड़ियों को केंद्र सरकार प्रमोशन दे रही है। लेकिन राज्य सरकारों के आगे आए बिना इसे पूरी तरह से हासिल नहीं किया जा सकता। देश के अंदर महिला खिलाड़ियों के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर भी सरकार ने जल्द ही सख्त कदम उठाने की बात कही है। किरण रिजिजू ने कहा है कि महिला खिलाड़ियों के साथ हो रही सेक्सुअल हरासमेंट की घटनाओं को सरकार ने गंभीरता से लिया है और इस पर लगाम लग सके इसलिए नई नीति बनाई जा रही है।


दरअसल लोकसभा के अंदर प्रश्नोत्तर काल में खेल और खिलाड़ियों से जुड़े कई सवालों के जवाब में सरकार की तरफ से यह बातें सामने रखी गई कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने महिला खिलाड़ियों के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाओं और खासकर इसके पीछे खेलों के कोच का हाथ होने के मामले को गंभीर बताते हुए सवाल किया था।