देश में लॉकडाउन बढ़ने के पूरे आसार, कई मुख्यमंत्रियों की मांग पर PM मोदी ने दिए संकेत

देश में लॉकडाउन बढ़ने के पूरे आसार, कई मुख्यमंत्रियों की मांग पर PM मोदी ने दिए संकेत

DELHI : अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी की बैठक हो रही है।  देश में 21 दिन के लॉकडाउन की मियाद 14 अप्रैल को खत्म हो रही है। ऐसे में इसे और आगे बढ़ाने या खत्म करने पर पीएम मोदी राज्यों के CM से चर्चा कर रहे हैं। बैठक में पीएम मोदी ने केजरीवाल, उद्धव ठाकरे के बाद ममता बनर्जी के लॉकडाउन बढ़ाए जाने की मांग के बीच कहा है कि जो कहेंगे उस पर अमल किया जाएगा। 


लॉकडाउन को लेकर  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इस वक्त लॉकडाउन खोलना जायज नहीं है। लॉकडाउन अगर खोलना भी है तो किन शर्तों पर इसकी चर्चा होनी चाहिए। केंद्र सरकार ही लॉकडाउन पर फैसला ले जो सभी राज्य को मान्य होगा। 


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए. पीएम मोदी का कहना है कि जो भी राज्य सरकार का निर्णय या सुझाव होगा उसपर अमल किया जाएगा। इस बीच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी लॉकडाइन बढ़ाने की मांग की है।