देश में लगातार सातवें दिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा, 2.76 लाख नए केस मिले, 3876 लोगों की मौत

देश में लगातार सातवें दिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा, 2.76 लाख नए केस मिले, 3876 लोगों की मौत

DESK : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहले के मुकाबले अब कम होती जा रही है. नए संक्रमितों के मुकाबले अब रिकवर होने वाले मरीजों की ज्यादा कई गुना ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताज़ी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2 लाख 76 हजार 59 नए संक्रमितों की पहचान हुई. 3 लाख 68 हजार 788 मरीज ठीक हुए, जबकि 3,876 लोगों की मौत हो गई.


यह लगातार सातवां दिन था जब नए मरीजों से ज्यादा ठीक होने वालों का आंकड़ा रहा. बुधवार को एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 96,647 की कमी हुई. अब 31 लाख 25 हजार 140 मरीजों का इलाज चल रहा है. 11 दिन पहले 9 मई को यह आंकड़ा 37.41 लाख के पीक पर पहुंच गया था. देश के अलग-अलग राज्यों में भी कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है. 


बिहार की बात की जाए तो सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में एक लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों की जांच की गई, जिसमें मात्र 6 हजार 59 नए पॉजिटिव केसों की पहचान की गई. जबकि एक दिन में 104 लोगों की मौत कोरोना से हुई. बिहार में बहुत कम समय में ही मृत्यु दर में लगभग 20 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला है. सूबे में बुधवार को कुल 12 हजार 43 मरीज ठीक हुए हैं. स्वस्थ होने वाले कुल लोगों की संख्या 6 लाख 7 हजार 420 हो गई है. साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 90.64 प्रतिशत हो गया है. बिहार में अभी फिलहाल 58 हजार 610 एक्टिव केस हैं.