देश में कई दिनों बाद 3 लाख से कम नए मामले, 3.78 लाख मरीज स्वस्थ हुए, एक्टिव केस भी एक लाख घटे

देश में कई दिनों बाद 3 लाख से कम नए मामले, 3.78 लाख मरीज स्वस्थ हुए, एक्टिव केस भी एक लाख घटे

DESK : भारत में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में 2 लाख 81 हजार 683 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। पिछले 26 दिनों में यह पहली बार है, जब एक दिन में 3 लाख से कम नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इससे पहले 20 अप्रैल को कोरोना के 2.94 लाख नए केस सामने आए थे. 


हालांकि, कोरोना की वजह से होने वाली मौतों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. बीते दिन 4,092 लोगों की मौत हो गई. राहत की बात ये रही कि इस दौरान 3 लाख 78 हजार 388 लोगों ने कोरोना को मात भी दी. यह एक दिन में ठीक होने वालों का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 8 मई को 3.86 लाख लोग कोरोना से ठीक हुए थे.


इस तरह एक्टिव केस के आंकड़े में रिकॉर्ड एक लाख 846 की कमी हुई. यह देश में महामारी की शुरुआत के बाद से एक्टिव केस में होने वाली सबसे बड़ी गिरावट है. फिलहाल देश में 35 लाख 12 हजार 660 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है.