DELHI : देश में कोरोनावायरस से मौत का आंकड़ा 19 पहुंच गया है जबकि अब तक 886 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना वायरस के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में सबसे ज्यादा करुणा पॉजिटिव केरल में पाए गए हैं केरल में अब तक 176 केस कंफर्म हो चुके हैं जबकि महाराष्ट्र में 156, कर्नाटक में 64, तेलंगाना में 59, राजस्थान में 50 और उत्तर प्रदेश में 49 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।
कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए देश में लॉकडाउन का आज चौथा दिन है। राहत की बात यह है कि अब तक कोरोना वायरस के जितने भी मामले सामने आए हैं उनमें से 76 लोग ठीक हो चुके हैं। बिहार में कोरोना वायरस का आंकड़ा ऊपर नहीं गया है लेकिन इसकी वजह राज्य में नए संदिग्धों का सैंपल टेस्ट नहीं होना बताया जा रहा है। बिहार में अब तक 9 केस पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से एक की मौत हो चुकी है।
अन्य राज्यों के आंकड़ों की बात करें तो गुजरात में 47, दिल्ली में 40, पंजाब में 38, तमिलनाडु में 38, हरियाणा में 33, मध्यप्रदेश में 29, जम्मू कश्मीर में 20, पश्चिम बंगाल में 15, आंध्र प्रदेश में 13, लद्दाख में 13, चंडीगढ़ में 8, अंडमान निकोबार में 6, छत्तीसगढ़ में 6 उत्तराखंड में 5, गोवा में 3, हिमाचल प्रदेश में 3, उड़ीसा में 3, मणिपुर मिजोरम पांडिचेरी में एक-एक मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।