देशभर में आज मनाई जा रही बकरीद, कोरोना काल में गले मिलने से परहेज

देशभर में आज मनाई जा रही बकरीद, कोरोना काल में गले मिलने से परहेज

DESK : देश भर में आज बकरीद मनाई जा रही है। ईद के बाद बकरीद भी कोरोना के कारण फीकी हो गई है। लोगों ने बकरीद की नमाज तो अदा की लेकिन सामूहिक तरीके से नहीं। ईद और बकरीद के मौके पर गले मिलने का रस्म रहा है लेकिन कोरोना संक्रमण के इस दौर में इससे भी परहेज रहा। 


देशभर से बकरीद को लेकर खबरें आ रही हैं। हर जगह लोगों ने सुबह की नमाज अदा की है लेकिन सामूहिक नमाज की तस्वीरें कम दिखी है। दिल्ली के जामा मस्जिद में सुबह 6:05 पर नमाज अदा की गई हालांकि इस दौरान मस्जिद प्रशासन की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया। जामा मस्जिद में तैनात पुलिसकर्मियों ने थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया। कई जगहों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बगैर नमाज अदा करने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। 


बिहार में बकरीद के मौके पर सामूहिक के नमाज की इजाजत नहीं दी गई थी। पटना के गांधी मैदान में बकरीद की नमाज नहीं अदा की गई और ना ही अन्य इबादतगाहों में। लोगों ने कोरोना काल को देखते हुए खुद बकरीद के मौके पर एक दूसरे से दूरी बनाकर रखी है।