देश की मौजूदा हालात के लिए राजद नेता ने भाजपा को ठहराया जिम्मेदार, कहा.. PM को लेनी होगी जिम्‍मेदारी

देश की मौजूदा हालात के लिए राजद नेता ने भाजपा को ठहराया जिम्मेदार, कहा.. PM को लेनी होगी जिम्‍मेदारी

PATNA : देश के मौजूदा हालात के लिए राजद नेता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि हालात को संभालने के लिए भाजपा नेतृत्व में धैर्य और परिपक्वता दिखाई नहीं देती है. यह मामला ऐसा है जिसे किसी बुलडोजर के सहारे नहीं निपटा सकता है. 


उन्होंने कहा की नरेन्द्र मोदी के 8 साल के शासन में पहली बार परीक्षा शुरू हुई है. उनका इस परीक्षा में सफल होना जरूरी है. उन्हें देश को बताना होगा कि जैसा अभी तक चल रहा है वैसा आगे नहीं चलेगा. सविंधान के तहत सभी धर्मों और नागरिकों को बराबरी का दर्जा दिया जाएगा. 


राजद नेता शिवानंद तिवरी ने कहा कि देश जो मौजूदा स्थिति है वो चिंताजनक है. प्रधानमंत्री को जवाबदेही लेनी ही होगी. साथ ही कहा कि भाजपा के समर्थन से एक समुदाय के विरुद्ध नफरत फैलाया जा रहा था. ऐसा नहीं कि संपूर्ण हिंदू समाज लगा हुआ था.  आज को भी हो रहा है हिंदुओं का उदार चेता बहुमत उसे नापसंद करता है. इसके लिए सरकार को सजग होना पड़ेगा.