1st Bihar Published by: Ramesh Rai Updated Wed, 25 Dec 2019 03:20:41 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: अपने संसदीय क्षेत्र समस्तीपुर पहुंचे देश के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय खूब गरजे हैं। अपने कार्यकर्ताओं के बीच जोश से भरे नित्यानंद राय ने कहा कि अब हिंदुस्तान कोई भूल नहीं करेगा। भारत मां को कोई आघात नहीं पहुंचाए इसके लिए देश के लाखों -करोड़ों कार्यकर्ता प्राण-न्योछावर के लिए तैयार हैं।
नित्यानंद राय ने अटल जयंती के मौके पर आयोजित सीएए पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि देश ने हजारों वर्षों की गुलामी झेली है। इस दौरान जहां सोमनाथ मंदिर को तोड़ दिया गया तो अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर को गिरा दिया गया। बड़ी साजिश के तहत देश का बंटवारा कर दिया गया और सीमा पर देश को अस्थिर करने की साजिश होती रही। उन्होनें कहा कि लेकिन अब समय आ गया है हिंदुस्तान कोई भूल नहीं करेगा, भारत मां को कोई आघात पहुंचाए ये किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देश के लाखों-करोड़ों कार्यकर्ता देश के लिए प्राण न्योछावर को तैयार हैं।
नित्यानंद राय ने कहा कि सत्ता लोलुपता में कुछ लोग देश में सीएए-एनआरसी अफवाह फैला रहे हैं।ऐसे लोगों का पर्दाफाश करने की जरुरत है। पीएम मोदी तो हमारे पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों जिनका रोटी-कपड़ा और मकान ही नहीं छिना गया उनकी इज्जत पर भी हाथ डाला गया वैसे लोगों को मानवता भरी जिंदगी देने के लिए तत्पर हैं।