देश के 49वें CJI बने जस्टिस यूयू ललित, राष्ट्रपति भवन में ली शपथ

देश के 49वें CJI बने जस्टिस यूयू ललित, राष्ट्रपति भवन में ली शपथ

DELHI : जस्टिस उदय उमेश ललित ने भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर पद की शपथ ले ली। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में उन्होंने पद की  शपथ ली। वे अगले 75 दिन तक सुप्रीम कोर्ट की अगुवाई करेंगे। इसके बाद देश के 50वें चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ इस पद को संभालेंगे।


बता दें कि पूर्व CJI एनवी रामना बीते 26 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए थे। इसके बाद जस्टिस उदय उमेश ललित को भारत का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। नए चीफ जस्टिस यूयू ललित का कार्यकाल 3 महीने से भी कम होगा। वह 8 नवंबर को अपने पद से रिटायर हो जाएंगे। मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित महाराष्ट्र से आते हैं।


उनका जन्म 9 नवंबर 1957 को महाराष्ट्र के शोलापुर में हुआ था। जून 1983 में वह महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल में वकील के तौर पर नामांकित हुए और उसके बाद जनवरी 1986 में उन्होंने दिल्ली आने से पहले बॉम्बे हाई कोर्ट में भी प्रैक्टिस की। दिसंबर 1985 तक वह मुंबई हाईकोर्ट में वकील के रूप में प्रैक्टिस करते रहे। जस्टिस यूयू ललित को क्रिमिनल मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है।


सुप्रीम कोर्ट में वह कई बड़े मामलों की सुनवाई कर चुके हैं। अयोध्या बाबरी केस की सुनवाई कर रही 5 जजों की बेंच में भी जस्टिस यूयू ललित शामिल थे। इसके अलावे पॉक्सो से जुड़े कानून पर भी उन्होंने कई बड़े फैसले दे चुके हैं। साथ ही साथ केरल में पदमनाभास्वामी मंदिर पर त्रावणकोर शाही परिवार के दावे और तीन तलाक जैसे केस भी यूयू ललित से जुड़े रहे हैं।